अनियंत्रित स्कॉर्पियो खड़े हाइवा से टकराई, तीन घायल
झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर डिनोबिली मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और हाइवा में टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर...

चासनाला, प्रतिनिधि। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के डिनोबिली मोड़ के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे बिजली के दो पोल और खड़े हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बिजली पोल टूटकर स्कार्पियों पर गिर पड़ा। इसमें चालक सहित वाहन में बैठे दो युवक दब गए। स्कॉर्पियो का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े। घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल चासनाला सीएचसी भेज गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में चालक विशाल ने बताया कि वह चंदनकियारी की ओर से आ रहा था। तभी डिनोबिली स्कूल के समीप सामने से एक स्कूटी आ रही थी, जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। वहीं स्कार्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि दो सीमेंट पोल को तोड़ते हुए किनारे खड़े हाइवा में जा टकराई। इससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलों में चालक व लोको बाजार निवासी विशाल शर्मा उर्फ बिट्टू के सिर व छाती में चोटे आई, जबकि गाड़ी में बैठे नीचे मोहलबनी निवासी मनीष कुमार साव के सिर, हाथ पैर में, वही सीएफआरआई कॉलोनी निवासी पुष्पांतों कुमार बाउरी के सिर फट गए हैं और पैर टूट गया है। सुदामडीह पुलिस गाड़ी जब्त कर थाने ले गई। स्कार्पियो का मालिक किशोरी पासवान डिनोबिली मोड़ निवासी बताए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।