Saurabh Dubey Shoots for Film Shri in Shahjahanpur अभिनेता सौरभ दुबे ने की फिल्म श्री की शूटिंग, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSaurabh Dubey Shoots for Film Shri in Shahjahanpur

अभिनेता सौरभ दुबे ने की फिल्म श्री की शूटिंग

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में फिल्म 'श्री' की शूटिंग चल रही है जिसमें अभिनेता सौरभ दुबे संत के किरदार में हैं। यह फिल्म जंबोरी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाई जा रही है। सौरभ ने 35 वर्षों का फिल्म उद्योग का अनुभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
अभिनेता सौरभ दुबे ने की फिल्म श्री की शूटिंग

शाहजहांपुर महानगर में सनातन धर्म पर आधारित फिल्म श्री की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता सौरभ दुबे ने बुधवार को शाहजहांपुर आकर फिल्म श्री में संत के किरदार की शूटिंग की, जंबोरी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म को प्रोड्यूसर सुभाष शुक्ला और डायरेक्टर अनुराग खंडेलवाल बना रहे हैं। लखनऊ के रहने वाले सौरभ ने बताया कि करीब 35 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में विभिन्न किरदार निभा चुके है, साथ ही वह तेरे नाम, एनिमल और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता सौरभ दुबे इस फिल्म में एक संत की भूमिका निभा रहे हैं। सौरभ दुबे ने फिल्म निर्माताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का साहस करने के लिए उनकी हिम्मत की दाद देनी होगी। साथ ही युवाओं को संदेश किया कि उन्हें दिमाग की नहीं, दिल की सुननी चाहिए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।