Massive Protests in Meerut Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमला: शहर में गम और गुस्सा, मशाल लेकर सड़क पर उतरे लोग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMassive Protests in Meerut Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमला: शहर में गम और गुस्सा, मशाल लेकर सड़क पर उतरे लोग

Meerut News - मेरठ में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। स्थानीय लोगों ने आतंकवाद के पुतले फूंके और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद, मेयर और अन्य नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 24 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमला:  शहर में गम और गुस्सा, मशाल लेकर सड़क पर उतरे लोग

मेरठ। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को लेकर बुधवार को क्रांतिधरा मेरठ में जबरदस्त गुस्सा दिखा। मेरठ में छोटी-छोटी कॉलोनियों से लेकर सड़कों पर आतंकवाद के पुतले फूंके गए। कई जगह पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हुई। सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। समस्त हिन्दू समाज और व्यापार संघ ने 26 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक मेरठ बंद का आह्वान किया है। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने बुधवार को शहर उमड़ पड़ा। युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा की ओर से औघड़नाथ मंदिर से शहीद स्मारक तक मशाल पदयात्रा निकाली गई। सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पार्षद, कार्यकर्ता मशाल लेकर सड़क पर उतरे। आगे-आगे महिला शक्ति बैनर लेकर चल रहीं थी। जिस पर लिखा था यह हमला देश की एकता-अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है।

------------------------

पंजाबी समाज ने बैसाखी का कार्यक्रम स्थगित किया

संयुक्त पंजाबी संघ मेरठ महानगर ने पहलगाम हमले के विरोध में बुधवार को होने वाले बैसाखी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। पंजाबी संघ ने बैठक कर इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की। शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा पंजाबी समाज इस घटना से अत्यंत दुखी है। सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आग्रह करता है। बैठक में पंजाबी संघ अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह आहूजा, महामंत्री पवन सोंधी, राज कोहली, विक्की तनेजा, मनोज बाटला, सरदार राजिंदर सिंह, सुनील वाधवा, रवि बोहरा, नवीन अरोड़ा, मोहित मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।