सबौर स्टेशन पर सीसीटीवी नहीं रहने से बदमाशों की पहचान में परेशानी
फॉलो अप फोरेंसिक टीम ने उठाया घटना स्थल से सैंपल स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा

सबौर संवाददाता। सबौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि तीन बजे कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतई के दौरान युवती की धक्का देकर हत्या करने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेल आईजी पी कन्नन, रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी मामले के खुलासे को लेकर भाागलपुर में कैंप कर रहे हैं। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। विधि व्यवस्था डीएसपी सहित स्थानीय पुलिस भी मामले को लेकर जुटी है। सबौर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस को ऐसे बदमाशों की पहचान करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार की देर शाम तक सबौर रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील थी। पुलिस जांच टीम स्टेशन के आसपास में लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है। विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि घटना को लेकर जीआरपी थाना में इस मामले को लेकन प्राथमिकी दर्ज की गई है। हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। बदमाश स्थानीय हैं या बाहर के इस पर भी जांच की जा रही है। पुलिस की टीम ने घटना स्थल से डंप कॉल भी उठाया है।
लगातार घटना के बाद भी नहीं जागी जीआरपी की टीम
सबौर रेलवे स्टेशन पर एक माह पूर्व एक सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी निवासी युवक को चाकू मार कर बदमाशों ने घायल कर दिया था। युवक रात्रि में किसी काम से अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसके अलावा छोटी-छोटी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लैलख स्टेशन के पास भी यात्रियों से बदमाश द्वारा मोबाइल सहित अन्य समान छीन लिया कर भाग जाने का घटना 15 दिन पूर्व हुई थी। शाम ढलने के बाद सबौर रेलवे स्टेशन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। लगातार छिनतई की घटना होने के बाद भी जीआरपी की टीम सक्रिय नहीं दिखी।
कोट
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
- रमण कुमार चौधरी, रेल एसपी, जमालपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।