लालढांग क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने को भटक रहे ग्रामीण
- हरिद्वार की दौड़ लगाने को मजबूर 70 हजार की आबादीलालढांग क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने को भटक रहे ग्रामीणलालढांग क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने को भटक

लालढांग क्षेत्र में आधार केंद्र की सुविधा न होने से लगभग 70 हजार की आबादी परेशान है। ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए 40 किलोमीटर दूर हरिद्वार जाना पड़ रहा है, लेकिन वहां भी नगर निगम, दूरसंचार कार्यालय और बैंकों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही। न्याय पंचायत लालढांग की 11 ग्राम सभाओं में बच्चों के नए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जोड़ने, आधार अपडेट और शुद्धिकरण जैसी जरूरतों को पूरा करने की कोई स्थानीय सुविधा नहीं है। क्षेत्र के सीएससी केंद्रों पर भी आधार सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। आधार बायोमेट्रिक और मोबाइल नंबर अपडेट न होने से सैकड़ों छात्रों का शैक्षणिक पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।