ग्रामीणों को बहुमुखी विकास से जोड़ रही सरकार
Gangapar News - मनाया गया पंचायती राज दिवस-करछना।गुरुवार को ब्लाक सभागार करछना में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्
गुरुवार को ब्लाक सभागार करछना में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी ने कहा कि पंचायती राज के द्वारा आम जनता को मौलिक सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ सरकार उनकी बहुमुखी विकास से जोड़ने का कार्य कर रही है। एडीओ पंचायत राम शिरोमणि तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन पूरे देश में 73वां संविधान संशोधन विधेयक लागू हुआ था। जिसके बाद त्रिस्तरीय पंचायतों को बैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ था। उन्होंने प्रधानों और ग्राम प्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि जो विकास का जमीनी खाका तौयार कर सरकार द्वारा आम आदमी, गरीब किसान, मजदूर, बेरोजगार सभी के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने गांव के विकास के लिए सरकार की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान टीवी पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इसी प्रकार कई गांवों में भी पंचायती राज दिवस मनाया गया। इस मौके पर एडीओ आईएसवी उदयभान सिंह, प्रमोद तिवारी, अजय सिंह समेत ब्लाककर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।