प्रधान सहायक संजय तोमर का अनन्तिम बहाली आदेश जारी
Pilibhit News - पीलीभीत में संजय कुमार तोमर को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामले में 50 हजार रुपये लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। उन्हें बाद में जमानत मिली और अब मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें अनन्तिम रूप...

पीलीभीत। चिकित्सा प्रतिपूर्ति की एक संस्तुतिशुदा फाइल के एवज में 50 हजार रुपये की धनराशि लेते हुए एंटी करप्शन की टीम द्वारा धरे गए संजय कुमार तोमर को अनन्तिम तौर पर बहाल कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने आदेश जारी कर अनन्तिम रूप से संजय कुमार तोमर को बहाल करने के आदेश जारी कर उन्हें सहकारिता अनुभाग में प्रधान सहायक के तौर पर तैनाती दी है। फरवरी माह में एंटी करप्शन टीम ने तत्कालीन प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी/प्रधान सहायक संजय कुमार तोमर को पचास हजार रुपये की धनराशि लेते हुए धर लिए जाने के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद संजय कुमार तोमर को न्यूरिया थाने लेकर जाकर मुकदमा दर्ज करा कर बरेली की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। पिछले दिनों मिली जमानत के बाद तोमर ने आकर यहां विकास भवन में अपने जमानती प्रपत्र दिखा कर एक प्रार्थना पत्र सीडीओ को दिया था। प्रार्थना पत्र पर ली गई विधिक राय के बाद ग्राम्य विकास विभाग से संबंद्ध कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी के प्रधान सहायक संजय कुमार तोमर को अनन्तिम रूप से सीडीओ केके सिंह ने बहाल कर दिया गया है। संजय कुमार तोमर को कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता में प्रधान सहायक के तौर पर तैनाती दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।