Adani Energy Solutions Q4 Results postes 79 percent profit 647 crore rupees stock skyrocket 79% बढ़ गया अडानी की कंपनी का प्रॉफिट, 647 करोड़ हुआ मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Energy Solutions Q4 Results postes 79 percent profit 647 crore rupees stock skyrocket

79% बढ़ गया अडानी की कंपनी का प्रॉफिट, 647 करोड़ हुआ मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35% बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया। आज कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 963 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
79% बढ़ गया अडानी की कंपनी का प्रॉफिट, 647 करोड़ हुआ मुनाफा, शेयर खरीदने टूटे निवेशक

Adani Energy Solutions Q4 Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 79% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई और इसी के साथ कंपनी का नेट प्रॉफिट 647 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 361 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 35% बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया। आज कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 963 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है अन्य डिटेल

शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि समीक्षाधीन अवधि में उसका परिचालन से राजस्व साल-दर-साल (YoY) 35% बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2024 की अवधि में 2250 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1566 करोड़ रुपये था। इस बीच, मार्जिन में सुधार हुआ और यह 35.31% हो गया। सेगमेंट के हिसाब से, समीक्षाधीन तिमाही में ट्रांसमिशन व्यवसाय से राजस्व बढ़कर 2247 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1647 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:₹2.50 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹4.72 करोड़, आपके पास है?
ये भी पढ़ें:भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर

कंपनी का खर्च 5,411.60 करोड़ रुपये रहा

डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार ने चौथी तिमाही में 2,907 करोड़ रुपये की हाई रेवेन्यू वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,395 करोड़ रुपये थी। ट्रेडिंग सेगमेंट से राजस्व पिछले वर्ष की तिमाही के 114 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 378 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का खर्च 5,411.60 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 4,358.83 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उसका का शुद्ध लाभ 921 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,195.61 करोड़ रुपये से कम है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 24,446.55 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 17,218.31 करोड़ रुपये थी। अडानी समूह की एईएसएल, विद्युत पारेषण, वितरण, स्मार्ट मीटर और कूलिंग समाधान में काम करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।