सिडकुल में युवती से शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, केस दर्ज
- 21 अप्रैल को मिलने आए युवक ने मोबाइल से सारा डाटा किया डिलीट सिडकुल में युवती से शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, केस दर्जसिडकुल में युवती से शादी का

सिडकुल में एक युवती ने युवक पर शादी का वादा कर दुष्कर्म करने और बाद में शादी से मुकरने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। इसके साथ ही मोबाइल फोन छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है और इन दिनों सिडकुल क्षेत्र में रह रही है। युवती ने बुधवार को सिडकुल थाने पहुंचकर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर तहरीर दी। शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी अमित से पांच महीने पहले जान-पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।