Fire Incident in Udhwa Seven Houses Burnt Residents Demand Fire Services कटहलबाड़ी में आगजनी से सात घर जलें,आग बुझाने के बाद पहुंचा दमकल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFire Incident in Udhwa Seven Houses Burnt Residents Demand Fire Services

कटहलबाड़ी में आगजनी से सात घर जलें,आग बुझाने के बाद पहुंचा दमकल

उधवा के कटहलबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर के पास खाना बनाते समय आग लग गई, जिससे सात घर जलकर राख हो गए। पांडव मंडल के घर से आग की शुरुआत हुई और तेज हवा के कारण अन्य घरों को भी प्रभावित किया। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 24 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
कटहलबाड़ी में आगजनी से सात घर जलें,आग बुझाने के बाद पहुंचा दमकल

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कू पास गुरुवार के दोपहर खाना बना के क्रम में आग लगने से सात जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले पांडव मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान लगी। जिससे पूरे घर जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो पांडव मंडल के रसोईघर से गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है।गैर सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद ग्रामीणों ने नदी से मशीन के सहारे पानी की जुगाड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तेज हवा के कारण पड़ोस के लक्ष्मण स्वर्णकार समेत अन्य पांच घरों को भी आग अपने आगोश में ले लिया।जिसमें कुलिया बेवा, दुर्जू मंडल,बिरु मंडल,हीरु मंडल व संतोष स्वर्णकार घर में रखे सभी सामग्री जलकर राख हो गया है। आगलगी घटना की सूचना देने के वावजूद दमकल मौके पर नहीं पहुंच सके। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझने के बाद दमकल पहुंचे। हालांकि राधानगर थाना के एएसआई रवि शंकर झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन के लिए लगातार संपर्क कर रहे थे। विदित हो कि पिछले एक साल से राधानगर थाना में दमकल नहीं रहता है। उधवा में आग लगी की सूचना मिलने पर राजमहल से दमकल उधवा पहुंचते हैं, जिससे आगलगी पर काबू पाने में असफल रहते हैं।हाल ही उधवा में दर्जनों आगलगी की घटनाएं हुई, जिसमें दमकल पहुंचने से पहले ही आग से कई घर आग के चपेट में आ जाते हैं।

दमकल की मांग: उधवा प्रखंड प्रमुख स्टोशिला सोरेन व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयुब अली ने राजमहल एसडीओ से उधवा थाना परिसर और इंग्लिश मैदान में दमकल वाहन रखने की मांग किया। इंग्लिश मैदान से पूरे दियारा और राधानगर क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सकता है।

सीआई ने लिया जायजा: आगजनी की सूचना मिलने पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान मौके पर पहुंचकर आगलगी पीड़ित परिवारों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने आगलगी से हुए नुक़सान का आकलन कर पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय की ओर से अविलंब राहत समाग्री वितरण करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।