Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsJEE Mains Success Development Kumar from Kuei Village Shines
जेईई मेंस में सफलता पर प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
Gangapar News - जेईई मेंस में विकास को मिली सफलता,प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित-करछना।बीते दिनों जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद तहसील क्षेत्र के बहेरी,कुई गांव के विक
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 03:53 PM

बीते दिनों जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद तहसील क्षेत्र के बहेरी, कुई गांव के विकास कुमार ने सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास को सफलता मिलने के बाद मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज करछना में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विकास व उनके पिता राजकुमार उर्फ रंगलाल को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने कहा कि सच्ची लगन कड़ी मेहनत और संकल्प के साथ पठन पाठन करने से मंजिल बहुत आसान हो जाती है। निश्चित रूप से विकास ने इस सूत्र का पालन किया है। इस मौके पर शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।