Election Rivalry Leads to Violent Clash in Kandhai Village Multiple Injured चुनावी रंजिश में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElection Rivalry Leads to Violent Clash in Kandhai Village Multiple Injured

चुनावी रंजिश में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Pratapgarh-kunda News - कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश और पेड़ की डाल के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 24 April 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
चुनावी रंजिश में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को चुनावी रंजिश और पेड़ की डाल के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष के घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा था। इसमें गंभीर रूप से घायल होने पर युवती का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की और उनके कपड़े फाड़े। बच्चों को बेरहमी से पीटा। पुलिस को दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने एक पक्ष से पांच लोग और दूसरे पक्ष के पांच लोगों के केस दर्ज किया है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि चुनावी रंजिश में दो पक्षों मारपीट हुई थी। दोनों तरफ से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।