बांका: धनुबसार पंचायत के ढकना वार्ड में जलनल योजना फेल, ग्रामीणों में आक्रोश
चांदन प्रखंड के धनुबसार पंचायत में जल नल योजना के तहत की गई बोरिंग कुछ ही समय में फेल हो गई है। महज 200 फीट गहराई तक बोरिंग के बाद जल स्रोत सूख गया, जिससे ग्रामीणों को निराशा हुई। स्थानीय लोगों ने...

चांदन (बांका)। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुबसार पंचायत के वार्ड संख्या ढकना में जल नल योजना के तहत पीएचईडी विभाग द्वारा की गई बोरिंग कुछ ही समय में फेल हो गई है। योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन महज 200 फीट बोरिंग के बाद ही जल स्रोत सूख जाने से ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरिंग के कुछ मिनटों तक तो पानी की आपूर्ति हुई, लेकिन उसके बाद पानी आना पूरी तरह बंद हो गया। ग्रामीणों ने इस लापरवाही के लिए संबंधित संवेदक को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बिना सही जांच के जल्दबाजी में कम गहराई तक बोरिंग की गई, जिससे योजना की असफलता सामने आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।