Severe Accident on NH 114 Car and Bike Collide Two Injured बाइक और कार की टक्कर में दो गंभीर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSevere Accident on NH 114 Car and Bike Collide Two Injured

बाइक और कार की टक्कर में दो गंभीर

मधुपुर,प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए भिरखीबाद रोड पर कार्तिक होटल के पास बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे कार और बाइक में आ

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बाइक और कार की टक्कर में दो गंभीर

मधुपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए भिरखीबाद रोड पर कार्तिक होटल के पास बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक चालक समेत एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। दोनों की हालत नाजुक है। बताया गया कि गिरिडीह से मधुपुर की ओर जा रही कार व सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक चालक व सवार महिला बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ई थाना के एसआइ शकील अहमद दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस घटना कि जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।