Relief Checks to Fire-Affected Families in Dhoraiya Banka District बांका: धोरैया में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRelief Checks to Fire-Affected Families in Dhoraiya Banka District

बांका: धोरैया में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

धोरैया (बांका): प्रखंड क्षेत्र के धोरैया में हाल ही में अग्निकांड की घटना से प्रभावित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बांका: धोरैया में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

धोरैया (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के धोरैया में हाल ही में अग्निकांड की घटना से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु प्रशासन द्वारा राहत चेक का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय अंचल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंचलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में धोरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें कई परिवारों के घर, अनाज और जरूरी सामान जलकर राख हो गए थे। इस कठिन समय में प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की और उन्हें राहत पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ की। अंचल कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पीड़ित परिवार को निर्धारित राशि का चेक सौंपा जाएगा, जिससे वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से अग्निकांड जैसी आपदाओं में पीड़ितों को शीघ्र सहायता देने की नीति के तहत यह चेक वितरित किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।