District Level Volleyball Competition Held in Tela Village Friends Club Mejha Wins Trophy फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDistrict Level Volleyball Competition Held in Tela Village Friends Club Mejha Wins Trophy

फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

Gangapar News - हंडिया। एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन टेला गांव स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन टेला गांव स्थित दूधनाथ यादव इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें जिले की कुल आठ टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व विधायक हंडिया हाकिम लाल बिंद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फ्रेंड्स क्लब मेजा और सुल्तानपुर भावा (अटाला) की टीम के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स क्लब मेजा की टीम ने सुल्तानपुर भावा की टीम को 25-20 व 25-23 अंकों से हराकर जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। विजेता टीम की ओर से विवेक शुक्ला व अंकित विश्वकर्मा तथा उपविजेता टीम की ओर से अक्षय श्रीवास्तव, आशीष यादव व मो.जीसान का खेल सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण मेजबान कॉलेज के प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति के सयोंजक राजकुमार पाठक व अध्यक्ष सोनू यादव ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान टेला प्रतिनिधि सुनील यादव ने की। प्रतियोगिता वॉलीबाल के हंडिया ब्लॉक प्रभारी श्यामधर पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश यादव ने किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान मधु यादव, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, शिवम पांडेय, सुनील यादव, दिनेश लाल यादव, बीडी मिश्रा, पीयूष पाठक, धीरज यादव, चंचल यादव, राजीव यादव, सौरभ पांडेय, ललित बिंद, बाबा यादव व अजय यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।