Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDrug Trafficking in Jaidpur Crude Powder Supply for Morphine Production
मार्फीन बनाने वाले कू्रड पाउडर की बिक्री जोरों पर
Barabanki News - जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा उसमा और अन्य गांवों में भारी मात्रा में मार्फीन बनाने के लिए क्रूड पाउडर की सप्लाई की जा रही है। युवा लग्जरी गाड़ियों से इसे लाकर महंगे दामों पर बेच रहे हैं। हाल ही...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 04:14 PM

जैदपुर। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा उसमा, मुर्तजा, पनीहल, बरौली मलिक सहित अन्य गावों में पुलिस की निगाह से बचाकर भारी मात्रा में मार्फीन बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले क्रूड पाउडर की सप्लाई की जा रही है। टिकरा गंाव के कई युवा लग्जरी गाड़ियों से क्रूड पाउडर लाकर गांव में महगें दामों में बेचा जा रहा है। कू्रड पाउडर में केमिकल मिलाकर मार्फीन बनाई जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की पुलिस गंाव में एक तस्कर की जांच करने ग्राम पनीहल आई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।