Fire Outbreak in Half a Dozen Villages Causes Panic and Destruction कोरांव में जल गए खलिहान, भूसा-पुआल और बगीचे , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFire Outbreak in Half a Dozen Villages Causes Panic and Destruction

कोरांव में जल गए खलिहान, भूसा-पुआल और बगीचे

Gangapar News - आधा दर्जन गांवों में दिखा आग का तांडव कोरांव/गिरगोंठा। थाना क्षेत्र के आधा दर्जन

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 24 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
कोरांव में जल गए खलिहान, भूसा-पुआल और बगीचे

थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में आग लगने से लोगों में हाहाकार मचा रहा। दोपहर 12 बजे के करीब से लगी आग को सायं छह बजे तक लोग बुझाते रहे। पहली आग नैड़ी रवनिया गांव के खेत से शुरू हुई और देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई। जिससे सेमरिहा, कोरांव, तरांव गांव में भी फैल गई। इसी तरह सिकरो गांव में भी आग लग गई थी। जहां फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत कर आग बुझानी पड़ी। आधा दर्जन गांवों में दोपहर से लगी आग को बुझाने के लिए मेजा ऊर्जा निगम की सीआईएसएफ टीम भी लगी रही और आग को बुझाया गया। इसी तरह फायर स्टेशन कोरांव के इंचार्ज राजकुमार यादव भी अपने फायर कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। हालांकि कोरांव बाजार के शहीद आरके तिवारी नगर मोहल्ला निवासी टुनटुन की गोशाला में बंधी दो भैंस जलकर मर गई। इसी तरह इनका अनाज भी जल गया है। बेचन लाल पटेल का मड़हा जलकर राख हो गया है। आम महुआ पीपल नीम आदि के पेड़ भी जल गए हैं। कई बगीचे व फलदार आम भी जल गए हैं। जिससे किसान काफी चिंतित और परेशान हैं। आधा दर्जन गांवो में आग की तबाही से गांव के लोग पूरे दिन त्रस्त रहे। फायर स्टेशन कोरांव की तीन गाड़ियां तो एक गाड़ी मेजा ऊर्जा निगम तो एक गाड़ी फायर स्टेशन मेजा से भी आकर आग को बुझाने में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।