Fraudulent Appointment Allegation Against Anganwadi Worker in Kaushambi फर्जी आय प्रमाण-पत्र के सहारे आंगनबाड़ी बनने का आरोप, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFraudulent Appointment Allegation Against Anganwadi Worker in Kaushambi

फर्जी आय प्रमाण-पत्र के सहारे आंगनबाड़ी बनने का आरोप

Kausambi News - कौशाम्बी के विदांव गांव की एक आंगनबाड़ी अभ्यर्थी ने एक महिला पर फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए नियुक्ति पाने का आरोप लगाया है। शिकायत सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव से की गई है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी आय प्रमाण-पत्र के सहारे आंगनबाड़ी बनने का आरोप

विकास खंड कौशाम्बी के विदांव गांव के मजरा सड़वा निवासी आंगनबाड़ी अभ्यर्थी ने एक महिला पर तथ्यों को छिपाकर फर्जी आय प्रमाण-पत्र के सहारे आंगनबाड़ी के रूप में नियुक्ति पाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव से करते हुए आय प्रमाण पत्र की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में सड़वा निवासी अभ्यर्थी शिवलली कश्यप पत्नी विकास सिंह ने आरोप लगाया कि गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम में कार्यकत्री के लिए उसने आवेदन किया था। गांव की एक अन्य महिला ने लेखपाल से साठगांठ कर तथ्यों को छिपाते हुए फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्ति पा ली। सीडीओ को यह भी बताया कि जिस महिला को नियुक्ति मिली है उसका पति प्रयागराज ट्रिपल आईटी में दस वर्ष से कार्यरत हैं जिनका वेतन 35 हजार रुपये प्रतिमाह है। इसके अलावा उसके परिवार में दो सरकारी कोटे की दुकान भी है। चार पहिया वाहन, मंझनपुर में चार मंजिला मकान, व प्रयागराज में प्लाट भी है। सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रकरण की जांच कराकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।