आतंक की हैवानियत के खिलाफ शंकरगढ़ में आक्रोश
Gangapar News - शंकरगढ़/बारा,हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई दिल दहला देने वाली आतंकी घटना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई दिल दहला देने वाली आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारे जाने की इस नृशंस वारदात के विरोध में गुरुवार को शंकरगढ़ के नौढि़या उपरहार में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सुशील सिंह के साथ समस्त हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च के दौरान सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। हाथों में मोमबत्तियां लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजे। उपस्थित जनसमूह ने शांति की प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से इस क्रूर घटना पर कठोर कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ व्यापार मंडल शंकरगढ़ के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी एवं महामंत्री पंकज गुप्ता वा धीरज सोनी ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ा जाए। पड़ोसी देश द्वारा आतंकियों को शरण व समर्थन देने की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर धीरेंद्र गुप्ता, कुशल जैन, नीरज केसरवानी, आबिद अली, सुधाकर सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, ज्योति कनौजिया, दीपक नीर, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।