कर्मचारियों को ब्लॉक में किया सम्मानित
Gangapar News - सहसों। सहसों ब्लाक में पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री का संबोधन

सहसों ब्लाक में पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रधानमंत्री का संबोधन ब्लॉक प्रमुख गीता सिंह की अध्यक्षता में सुना गया। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जो कहा है उसका सभी को पालन करना है। संबोधन कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख द्वारा कर्मचारी धर्मपाल यादव, राम मिलन, दिनेश कुमार, रमेश प्रजापति, बबिता देवी, उर्मिला मौर्य, अशोक सिंह, सुरेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी आसमा सिंह, सरिता पाल, उदयभान सिंह, जितेंद्र कुमार व अनुज कुमार का माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी देव कुमार, एडीओ पंचायत दिनेश चौरसिया, एडीओआईएसबी संजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार, लेखाकार अरुण त्रिपाठी, कामरान शेख आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।