Youth Defrauded of 3 Lakhs in Police Recruitment Scam नौकरी के नाम पर हुई तीन लाख की ठगी का मामला, रिपोर्ट दर्ज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Defrauded of 3 Lakhs in Police Recruitment Scam

नौकरी के नाम पर हुई तीन लाख की ठगी का मामला, रिपोर्ट दर्ज

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक युवक को पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर से तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिव मोहन शुक्ला ने आरोप लगाया कि उसे झांसा देकर पैसे लिए गए और फर्जी रिजल्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर हुई तीन लाख की ठगी का मामला, रिपोर्ट दर्ज

गोला गोकर्णनाथ। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम पचपेडवा निवासी पीड़ित शिव मोहन शुक्ला ने आरोप लगाया कि वह गोला के त्रिलोक गिरि मार्ग स्थित एनकेडी क्लासेज़ सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी करने गया था। कोचिंग सेंटर संचालक प्रदीप कुमार और उसके सहयोगी रामधीरज पांडेय ने उसे भरोसा दिलाया कि यदि वह तीन लाख रुपये देगा तो उसे सीधे पुलिस में भर्ती करवा देंगे। आरोपियों ने नवंबर 2024 में उससे नकद तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसे फर्जी रिजल्ट बनवाकर सौंप दिया गया। जब रिजल्ट की सच्चाई सामने आई, तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे। 30 दिसंबर 2024 को आरोपी रामधीरज पांडेय ने यूनियन बैंक का एक चेक दिया, लेकिन खाते में पैसा न होने की वजह से चेक बाउंस हो गया। इसके बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया, तो उन्होंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। डरा-सहमा पीड़ित किसी तरह वहां से निकला और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।