Teen Goes Missing After Father s Scolding Over Mobile Repair Demand in Aligarh पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने घर छोड़ा, तलाश में जुटी पुलिस, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTeen Goes Missing After Father s Scolding Over Mobile Repair Demand in Aligarh

पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने घर छोड़ा, तलाश में जुटी पुलिस

Aligarh News - अलीगढ़ के गांव चिरौलिया में एक 16 वर्षीय किशोर अपने पिता की डांट के बाद घर से चला गया। उसे मोबाइल सही कराने की जिद पर डांटने के बाद किशोर घर से बिना बताए चला गया। पांच दिन बीतने के बाद भी उसका कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने घर छोड़ा, तलाश में जुटी पुलिस

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव चिरौलिया में पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर घर से चला गया। मोबाइल सही कराने की जिद पर उसे पिता ने डांट दिया था। पांच दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

गांव चिरौलिया निवासी एक युवक किसान हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा पिछले कई दिनों से मोबाइल सही कराने की जिद कर रहा था। बीते 18 अप्रैल को फिर से मोबाइल सही कराने की कहने लगा। इस पर पिता ने उसे डांट दिया। कुछ देर बाद दंपति खेत पर चले गए। इसी बीच किशोर घर से बिना बताए चला गया। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने आसपास के इलाके व रिश्तेदारियों में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बातया कि किशोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।