दूसरी किस्त की राशि देने की मांग
डुमरी की जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने गिरिडीह उपायुक्त से अबुआ आवास लाभुकों की दूसरी किस्त की राशि की मांग की है। लाभुकों ने पहली किस्त मिलने पर मकान निर्माण शुरू किया, लेकिन दूसरी किस्त न मिलने से वे...

डुमरी, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने गिरिडीह उपायुक्त से डुमरी प्रखंड के सैकड़ों अबुआ आवास लाभुकों की दूसरी किस्त की राशि के भुगतान करने की मांग की है। जिप सदस्य ने बताया कि डुमरी प्रखंड अंतर्गत सैकड़ों लाभुक हैं जो पहली किस्त की राशि मिलने के बाद मकान निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया, परंतु दूसरी किस्त नहीं मिलने से कई लाभुक अब तिरपाल एवं प्लास्टिक का सहारा लेकर तंबू गाड़कर रह रहे हैं। अब कुछ दिन में मानसून प्रवेश करने वाला है। अबुआ आवास बनवानेवाले लाभुक चिंतित हैं। जिप सदस्य ने इस गंभीर समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए लाभुकों को आवास बनाने के लिए दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि के शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।