Suspended Teacher Creates Ruckus at BSA Office Legal Action Demanded बीएसए कार्यालय में शिक्षक का हंगामा, थाने में तहरीर, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspended Teacher Creates Ruckus at BSA Office Legal Action Demanded

बीएसए कार्यालय में शिक्षक का हंगामा, थाने में तहरीर

Shahjahnpur News - बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक सुमित पाठक ने हंगामा किया, जिसके बाद डीसी ट्रेनिंग ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। शिक्षक पर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप है। बीएसए ने मामले की गंभीरता से लेते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए कार्यालय में शिक्षक का हंगामा, थाने में तहरीर

बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक द्वारा हंगामा करने पर डीसी ट्रेनिंग की ओर से सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार दोपहर को निलंबित शिक्षक सुमित पाठक ने बीएसए कार्यालय में पहुंचकर कर्मियों को गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह ने सदर थाने में तहरीर दी है। तहरीर देते हुए बताया कि निलंबित शिक्षक उनके कक्ष में जाकर गाली गलौज करने लगे। जोर से बातचीत होने पर बीएसए सहित पूरा स्टाफ भी कमरे से निकल आया। मामले को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोप है कि शिक्षक द्वारा धमकी देते हुए देख लेने की धमकी दी गई। शाम को कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने हंगामा करने वाले निलंबित शिक्षक पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूरे मामले में गंभीरता लेते हुए बीएसए ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की बात कही है। इसी मामले में निलंबित शिक्षक सुमित पाठक ने सदर कोतवाली में डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर आरोप पत्र का जबाव दाखिल करने के लिए कार्यालय गया था। आरोप है कि डीसी ट्रेनिंग से विद्यालय संबंधित बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने गर्मी से बात करने पर बात बढ़ गई। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।