पृथ्वी दिवस पर लगाए गए पौधे
तिसरी, प्रतितिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी डीपीएस स्कूल में बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर शिक्षक और स्कूल के बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। निधि। तिसरी

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी डीपीएस स्कूल में बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर शिक्षक और स्कूल के बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान डीपीएस स्कूल के बच्चे और शिक्षकों ने फलदार पेड़ आम, अमरूद, आंवला सहित नीम, पीपल, शीशम आदि लगाए। डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल जन्मजय प्रियदर्शी ने कहा कि एक पेड़ लगाना दस बेटों के बराबर है। इसलिए हर एक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने घर के आस-पास में कम से कम दो पेड़ जरूर लगाएं और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का काम करें क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जंगलों में आए दिन हो रहे पेड़ों की कटाई के कारण जहां एक तरफ पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं दूसरी ओर पानी का स्तर पाताल भाग रहा है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना सभी का दायित्व और कर्तव्य बनता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।