IDF Garbage Trucks Stopped at Meerut-Delhi Expressway Toll Plaza एमसीडी के कई वाहनों को दूसरे दिन भी रोका, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIDF Garbage Trucks Stopped at Meerut-Delhi Expressway Toll Plaza

एमसीडी के कई वाहनों को दूसरे दिन भी रोका

Meerut News - दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली की ओर जा रहे 15 से अधिक कूड़ा वाहनों को काशी टोल प्लाजा पर रोका गया। क्यूब हाईवेज के अधिकारियों का कहना है कि इन वाहनों से गिरने वाला कचरा एक्सप्रेसवे पर गंदगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 24 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
एमसीडी के कई वाहनों को दूसरे दिन भी रोका

परतापुर। दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली आईडीएफ कूड़ा लेकर जा रहे एक दर्जन से अधिक वाहनों को मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी रोका गया। टोल कंपनी क्यूब हाईवेज के अधिकारी ने बताया कि वाहनों से गिरने वाला कचरा एक्सप्रेस वे पर गंदगी फैलाता है जिसे साफ करने में लाखों रुपए खर्च होते हैं। दिल्ली के ओखला और गाजीपुर से आईडीएफ कूड़ा लेकर मेरठ आ रहे एक दर्जन से अधिक कचरा वाहनों को दूसरे दिन भी काशी टोल प्लाजा पर क्यूब हाईवेज कंपनी द्वारा रोक लिया गया। एमसीडी के ट्रक चालक कुलदीप ने बताया कि वह मंगलवार रात दिल्ली से मुजफ्फरनगर के लिए चला था उसे क्यूब हाईवेज़ कंपनी स्टॉफ द्वारा काशी टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। बुधवार शाम तक लगभग 15 ट्रैकों को टोल प्लाजा पर रोका गया। क्यूब हाईवेज कंपनी के मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि रोजाना दिल्ली से एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक कूड़े की गाड़ियां गुजरती हैं, जिनसे गिरने वाला कूड़ा सड़क पर फैल जाता है। कूड़े के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होने का खतरा रहता है। कंपनी ने पॉल्यूशन बोर्ड और ट्रैफिक विभाग मेरठ को मामले से अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।