क्षत्रिय समाज ने मनाया बाबू वीर कुंवर की जयंती
पाकुड़। प्रतिनिधिनगर भवन के निकट अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर बुधवार को माल्यार्पण करते हुए उसकी जयंती धू

पाकुड़। प्रतिनिधि नगर भवन के निकट अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर बुधवार को माल्यार्पण करते हुए उसकी जयंती धूमधाम से मनाया। इस दौरान कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। लोजपा जिला अध्यक्ष सह क्षत्रिय समाज सदस्य रवि सिंह ने कहा बाबू वीर कुंवर सिंह प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। जिन्होंने 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ाई कर विजय हासिल किया था। उन्होंने बताया कि वीर कुंवर ने उस वक्त भारतीय सैनिक का भी नेतृत्व किया था। जिसे आज भी लोग याद करते है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का पुनर्गठन करना है। पूर्व में पिता स्वर्गीय नरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष हुआ करते थे और उनके देहांत के बाद पद खाली पड़ा है। फिलहाल कार्यकारी सदस्य द्वारा जयंती मनाई जा रही है। मौके पर हृदय नारायण सिंह, ललन सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजा सिंह, चंदन सिंह, आदित्य सिंह, शशि सिंह के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।