दो माह में ओवरलोडिंग 53 वाहनों का हुआ चालान
Bhadoni News - ज्ञानपुर में आरटीओ और खनन विभाग ने ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई है। पिछले दो महीनों में 53 वाहनों का चालान किया गया है और लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है। एआरटीओ राम सिंह के अनुसार,...

ज्ञानपुर, संवाददाता। सड़कों पर चल रहे ओवरलोडिंग बड़े वाहनों के खिलाफ आरटीओ व खनन विभाग की सख्ती बढ़ गई है। दो महीने में सघन चेकिंग अभियान के तहत कुल 53 वाहनों का चालान काटा जा चुका है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा वाहनों से लाखों जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि जिले में दो माह में 53 बड़े ओवरलोड वाहनों का चालान किया जा चुका है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा बड़े बकाएदारों से लाखों का जुर्माना वसूला जा चुका है। सैकड़ों वाहन स्वामियों को वसूली के लिए आरसी जारी किया जा चुका है। सड़क पर ओवरलोडिंग चलने वाले बड़े वाहन जैसे ट्रक, डंफर व ट्रेलर को पकड़कर वाहन स्वामी व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो वाहन पकड़े जा रहे हैं उसे काली सूची में शामिल कर दिया जा रहा है जाकि बिना जुर्माना भरे उसका फिटनेस आदि का कोई काम नहीं होगा। वाहन स्वामी बड़े गाड़ियों में मानक के अनुरूप भार लादें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी विभागीय स्तर से पैनी रखी जा रही है। निर्धारित स्थलों पर विभागीय टीम द्वारा पेट्रोलिंग कर जांच की जा रही है। नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्यवाही होना तय है।
इन वाहनों का इतना है मानक
ज्ञानपुर। एआरटीओ ने बताया कि दस चक्का बड़ा वाहन है तो गाड़ी समेत वजन की क्षमता 28 टन है। 12 चक्का वाहन की क्षमता 35 टन, 14 चक्का बड़े वाहनों की क्षमता 42 टन एवं 22 चक्का बड़ा वाहन ट्रेलर है तो उसपर 55 टन तक का वजन स्वीकृत है। गाड़ी का वजन मिलाकर क्षमता निर्धारित की गई है। इससे ज्यादा वजन का भार वाहन लेकर चल रहे हैं तो वह ओवरलोडिंग की श्रेणी में आते हैं जिनका चालान कर उचित कार्रवाई की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।