Truck Accident Claims Life of 60-Year-Old in Ranipatara ट्रक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को कुचला, मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTruck Accident Claims Life of 60-Year-Old in Ranipatara

ट्रक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को कुचला, मौत

रानीपतरा चौक स्टेशन मार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक ने 60 वर्षीय बालेश्वर यादव को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 24 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को कुचला, मौत

रानीपतरा, संवाद सूत्र। रानीपतरा चौक स्टेशन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक ट्रक ने पैदल चल रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रक रानीपतरा रैक पॉइंट से पूर्णिया की तरफ जा रहा था। कुचलने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक पकड़ लिया। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने रानीपतरा स्टेशन मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक व्यक्ति की पहचान चांदी कठवा तुरी टोला निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर यादव थे जो अपने घर से रानीपतरा बाजार जा रहे थे। ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक लोग सड़क जामकर सड़क जाम कर डीआरएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। सभी लोग रैक प्वाईंट की सड़क को बंद कराना चाहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर हमेंशा जाम लगा रहता है और वहीं अक्सर दुर्घटनाएं होती है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।