Jharkhand MLA Sanjeev Sardar Urges Monitoring of Water and Power Amid Heatwave जलमीनार व चापाकल की जल्द मरम्मत हो : झामुमो , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand MLA Sanjeev Sardar Urges Monitoring of Water and Power Amid Heatwave

जलमीनार व चापाकल की जल्द मरम्मत हो : झामुमो 

पोटका में प्रचंड गर्मी के मद्देनजर विधायक संजीव सरदार ने झामुमो को पेयजल और बिजली विभाग की निगरानी रखने का निर्देश दिया। बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 24 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
जलमीनार व चापाकल की जल्द मरम्मत हो : झामुमो 

पोटका,संवाददाता। प्रचंड धूप और भीषण गर्मी से तापमान  40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इसके मद्देनजर विधायक संजीव सरदार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी को सख्त निर्देश दिया है कि पेयजल एवं बिजली विभाग में  निगरानी रखें ताकि आम जनता को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो। विधायक जी के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की प्रशाखा कार्यालय कनीय अभियंता के प्रतिनिधि लेखापाल कुशल टुडू को झामुमो 34 पंचायत कमेटी के तीन-तीन पदाधिकारी अध्यक्ष,सचिव,व,कोषाध्यक्ष का नाम,मोबाइल संख्या युक्त एक सूची सौंपा गया। पंचायत पदाधिकारियों के माध्यम से पंचायत के अंतर्गत जल मीनार,नलकूप एवं अन्य पेयजल से संबंधित समस्याओं को विभाग के साथ परस्पर सहयोग से समाधान किया जाएगा। मौके पर खराब पड़े जलमीनार,व,चापाकलो की सूची विभाग के शिकायत पुस्तिका में दर्ज किया गया। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी नेता कार्तिक दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, संगठन सचिव वीरेन पात्रों, पंचायत अध्यक्ष शिबू सोरेन, देव पालित,फलींद्र गोप,व, दिलीप सोरेन, पंचायत उपाध्यक्ष गौतम मंडल,व धनीराम सोरेन, पंचायत सचिव रविंद्र मुर्मू, लखविंदर टुडू, रघुनाथ हंसदा,व गुड्डू पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।