Flooding in Madhubura Drainage Issues Create Nightmarish Conditions on Main Road नाला जाम होने से गंदा पानी दुकान व घरों में घुसा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsFlooding in Madhubura Drainage Issues Create Nightmarish Conditions on Main Road

नाला जाम होने से गंदा पानी दुकान व घरों में घुसा

मधेपुरा की मुख्य सड़क पर नाले का पानी लगातार बह रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद और जिला प्रशासन की लापरवाही से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 24 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
नाला जाम होने से गंदा पानी दुकान व घरों में घुसा

मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के मुख्य सड़क पर लगातार बह रहा नाले का पानी नारकीय स्थिति उत्पन्न कर चुका है। पूर्णिया गोला तिराहा से एसबीआई एडीवी तक सड़क पर नाले का पानी जमा होकर बाढ़ का दृश्य उत्पन्न कर रहा है। हालत यह है कि इस रास्ते न तो सही तरीके से लोग आवाजाही कर पा रहे हैं और न ही दुकानदार की दुकानदारी हो रही है। नगर परिषद और जिला प्रशासन के अधिकारी लापरवाह बने हैं। बुधवार को पूर्णिया गोला के पास नाले से ओवरफ्लो होकर गंदे पानी लगातार मुख्य सड़क पर बहता रहा। नाले से लगातार निकलते पानी मुख्य सड़क के अलावा कुछ दुकानदारों के घरों में भी घुस गया।

पानी मुख्य सड़क के दोनों ओर जमा रहा। जलजमाव के कारण पूर्णिया गोला चौक से लेकर स्टेट बैंक एडीबी के सामने तक सड़क पर दोनों ओर पानी बहता रहा। पानी से निकलते दुर्गंध के कारण दुकानदार सहित ग्राहक भी परेशान रहे। नाले से लगातार पानी के बहाव के कारण स्थिति बदत्तर बनी रही। रोड से आवाजाही कर रहे कई राहगीर व दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिना बारिश के ही रोड पर चारों ओर जलजमाव का नजारा बन गया है। नगर परिषद की अदूरदर्शिता के कारण स्ट्रार्म वाटर ड्रेनेज का नर्मिाण कार्य शहर में किसी एक तरफ करनी चाहिए। मुख्य सड़क में स्टेशन चौक के पास भीरखी नदी की तरफ और जयपालपट्टी चौक के पास अधूरे बने ड्रेनेज के कारण नाले से पानी का बहाव दोनों ओर बंद हो गया। जिससे नाले से पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बहने लगा। मुख्य सड़क पर गंदे पानी के बहाव के कारण कई दुकानदारों व राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। मुख्य सड़क पर गंदे पानी के कारण राहगीरों व दुकानदारों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। गंदे पानी से उठ रहे दुर्गंध के कारण ग्राहक एक मिनट के लिए भी दुकान पर रूकना नहीं चाहता है। ईओ तान्या कुमारी ने बताया कि ड्रेनेज बनने के कारण नाला से पानी निकासी नहीं हो रही है। पानी निकासी का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।