शादी समारोह में गोली चलने से घायल युवक की मौत
Bareily News - भोजीपुरा के गांव चमरुआ में एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने से घायल युवक विजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। विजय को बारात में फायरिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

भोजीपुरा के गांव चमरुआ में शादी समारोह में गोली चलने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई विजेंद्र ने बताया कि छह दिन पहले गांव के ही बालकराम की बेटी पूनम की बारात आई थी। विजय भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने गया था। जहां आपसी विवाद के चलते अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में विजय के सीधे पैर में गोली लग गई। परिजनों ने उसे घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि विजय शादी समारोह में देशी तमंचा अपनी पेंट में लगाकर गया था। अचानक गोली चलने से जांघ में लग गई। बुधवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।