Family Attacked After Wedding in Izzatnagar Assault with Sticks and Rods सरेराह कार रोककर परिवार पर किया हमला, 4 घायल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFamily Attacked After Wedding in Izzatnagar Assault with Sticks and Rods

सरेराह कार रोककर परिवार पर किया हमला, 4 घायल

Bareily News - इज्जतनगर के छोटी बिहार में शादी से लौटते समय आरोपियों ने परिवार पर हमला किया। दो रिश्तेदारों की मदद के लिए आने पर भी उन्हें पीटा गया। इस मामले में दो नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
सरेराह कार रोककर परिवार पर किया हमला, 4 घायल

इज्जतनगर के छोटी बिहार में लाठी-डंडे से लैस आरोपियों ने शादी से लौट रहे परिवार पर कार रोककर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर बचाने आए दो रिश्तेदारों को भी पीटा। इज्जतनगर थाने में दो नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घर परिवार का कहना है कि आरोपी लड़की पक्ष के हैं। सीबीगंज के खलीलपुर निवासी कौशल किशोर के मुताबिक वह 20 अप्रैल को परिवार के साथ परिचित की शादी समारोह में छोटी बिहार गए थे। वापस आते समय रात करीब 12:30 बजे आरोपियों ने उनको घेर लिया। डंडा मारकर कार का कांच तोड़ दिया। जब वह कार से उतरे तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। कार में बैठी उनकी पत्नी रजनी, बहन योगेश्वरी, बेटी कृतिका के साथ भी मारपीट की। फोन करने पर मदद को पहुंचे दो रिश्तेदारों को भी हमलावरों ने लाठी- डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में कौशल किशोर की तहरीर पर रंजीत कुमार, चंद्रपाल समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कौशल का कहना है कि हमला करने वाले लड़की पक्ष के परिचित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।