Pahalgam Terror Attack Muslim Leaders and Organizations Condemn Act of Cowardice पहलगाम में पूरी इंसानियत का कत्ल हुआ: मौलाना यासूब, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPahalgam Terror Attack Muslim Leaders and Organizations Condemn Act of Cowardice

पहलगाम में पूरी इंसानियत का कत्ल हुआ: मौलाना यासूब

Lucknow News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा मुस्लिम धर्म गुरुओं और संगठनों ने की है। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने इसे निहत्थे लोगों पर कायराना हमला बताया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में पूरी इंसानियत का कत्ल हुआ: मौलाना यासूब

पहलगाम आतंकी घटना पर मुस्लिम धर्म गुरुवों व संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने बयान जारी कर कहा कि निहत्थे व मासूम लोगों पर यह एक कायराना हमला है। इसका पुरजोर विरोध करता हूं। कोई भी मज़हब बेगुनाह इंसानों पर जुल्म करने की इजाज़त नहीं देता। हमारा देश कई बार आतंकवाद का निशाना बन चुका है। देश की सरकार से मांग करता हूं कि इस हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों और देश के खिलाफ साजिश में शामिल लोगों को ढूंढकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर अंबर फाउंडेशन ने नबीउल्लाह रोड स्थित अपने कार्यालय पर पहलगाम की घटना को लेकर शोक सभा की। फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने कहा कि सरकार से अपील करते हैं कि इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर कल्बे सिब्तैन नूरी, ऐनुद्दीन, पुष्पराज शुक्ल, शाजिया हसन, नूरुद्दीन आदि मौजूद रहे। संचालन अली आगा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।