आधार बनाने को लेकर पोस्टमैन से हाथापाई
Pratapgarh-kunda News - आधार कार्ड बनाने को लेकर दो युवकों ने पोस्टमैन सुरेश कुमार सरोज से हाथापाई की। घटना कंधई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर में हुई। पोस्टमैन ने आधार में सुधार की बात कही, जिस पर युवकों ने गाली-गलौज और मारपीट...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। आधार कार्ड बनाने को लेकर दो युवकों ने पोस्टमैन से हाथापाई की। पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपी फरार हो गए। कंधई थाना क्षेत्र के बीघा निवासी सुरेश कुमार सरोज दिलीपपुर थाना क्षेत्र के शीतलागंज उपडाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार सुबह 9:30 बजे डाकघर के नीचे दो युवक पोस्टमैन से पहले अपना आधार कार्ड बनाने का दबाव बनाने लगे। पोस्टमैन सुरेश ने बारी-बारी से आधार में सुधार की बात कही। इसी बात को लेकर दो युवक सुरेश से हाथापाई और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान चौराहे पर अफरातफरी मच गई। पोस्टमैन से हाथापाई की घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पोस्टमैन ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।