:शिव को शक्ति से अलग नहीं किया जा सकता:पंडित श्याम स्वरूप
Hapur News - -श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर्थ शिशु श्रीरामकथा जारीती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्याल

श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पांच दिवसीय समर्थ शिशु श्रीरामकथा जारी है। कथा के दूसरे दिन किशोरी कथा का विस्तृत वर्णन हुआ।
कथावाचक पंडित श्याम स्वरूप मनावत ने किशोरी कथा के अंतर्गत छात्राओं को सरल एवं प्रभावकारी भाषा में ऊँ के पांच भाग अकार, मकार, ऊकार, चंद्राकार और अनुस्वार का परिचय कराते हुए बताया कि शिव ही शक्ति है। जिस प्रकार से तरंग से जल को, शब्द से अर्थ को अलग नहीं किया जा सकता। उसी प्रकार शिव को शक्ति से अलग नहीं किया जा सकता है। नारी शक्ति की महत्ता को श्री राधा कृष्ण एवं नंद बाबा के जीवन से जुड़ी घटनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया।
नम्रता दत्त सह संयोजिका शिशु भारती ने कहा कि बाल मनोविज्ञान के अनुसार बच्चों का भाषा सीखना कठिन होता है। इसलिए उसे सरल बनाने के लिए भाषा विज्ञान को अनुकथन, अनुपठन, अनुलेखन और श्रुतलेखन के माध्यम से फ्लैश कार्ड के द्वारा समझाया। कार्यक्रम में स्वाति गर्ग व्यवस्थापिका, संजय गर्ग, हरीश मित्तल, अनिल अग्रवाल, डोमेश्वर साहू, हुकुमचंद, आशा बेन, हिना बेन, शिवकुमार, कुलदीप कसाना और मीनाक्षी यादव प्रधानाचार्या समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।