Malaria Cases Decline in Hapur Due to Awareness and Cleanliness Campaigns जनपद में जागरूकता से घटे मलेरिया के मरीज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMalaria Cases Decline in Hapur Due to Awareness and Cleanliness Campaigns

जनपद में जागरूकता से घटे मलेरिया के मरीज

Hapur News - ------विश्व मलेरिया दिवसअधिकारियों को मिली कामयाबी फोटो संख्या-20, 27 नंबर हापुड़, संवाददाता। जनपद हापुड़ में जागरूकता के चलते मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
जनपद में जागरूकता से घटे मलेरिया के मरीज

जनपद हापुड़ में जागरूकता के चलते मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है। संचारी रोग नियंत्रण माह में घर घर साफ सफाई पर बल देने के कारण मलेरिया कम हो गया है। हर वर्ष मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कामयाबी मिली है।

आज विश्व मलेरिया दिवस है। जिसे जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जायेगा। यहां जिले में भी संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत मलेरिया का प्रकोप कम करने के प्रयास चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई है। जिले में हर साल मलेरिया के पॉजिटिव मरीज घटते जा रहे हैं। जिले में 2023 में मलेरिया के 34 पॉजिटिव केस प्रकाश में आए थे। इसके बाद 2024 में मलेरिया के पॉजिटिव केस घटकर केवल 20 रह गए। 2025 के चार महीने पूरे होने वाले हैं। अब तक जिले में मलेरिया के केवल दो पॉजिटिव केस ही प्रकाश में आए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया को खत्म करने की पूरी कोशिश की जा रही है। साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने में अधिकारियों को कामयाबी मिली है। जिस कारण मलेरिया के पॉजिटिव केस कम हुए हैं।

-दस्तक अभियान में घर घर जा रही 900 टीमें

हापुड़। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत दस्तक अभियान चल रहा है। इसमें कार्य करने के लिए 900 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें रोजाना घर घर जाकर साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैला रही हैं।

-मच्छरों का लार्वा किया जा रहा नष्ट

हापुड़। संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत वर्तमान में दस्तक अभियान जारी है। इसमें मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए टीमें जुटी हुई हैं। कई जगह लार्वा को नष्ट भी किया गया है।

-मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए साफ सफाई जरूरी:सीएमओ

मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। जिले में संचारी रोग नियंत्रण माह चल रहा है। जिसमें लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मलेरिया के हर साल जिले में पॉजिटिव केस घट रहे हैं।

-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।