Diphtheria Prevention Campaign Launched in District Schools with Vaccination Drive डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण अभियान शुरू, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDiphtheria Prevention Campaign Launched in District Schools with Vaccination Drive

डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण अभियान शुरू

Hapur News - -सीएमओ ने अशोक इंटर कॉलेज सरावा में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ कियाफीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया फोटो संख्या-35 नंबर हापुड़, संवाददाता। डिप्थीरिय

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए जनपद में टीकाकरण अभियान शुरू

डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए जनपद के स्वास्थ्य विभाग का अभियान शुरू हो गया है। सीएमओ ने गांव सरावा के अशोक इंटर कॉलेज में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। पहले दिन जिले के 151 स्कूलों में 3137 बच्चों को वैक्सीन के टीके लगाए गए।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जायेगा। इसके तहत जिले में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, यह अभियान आगामी 10 मई तक चलेगा। अभियान में सभी स्कूलों और मदरसों के कक्षा पांच के बच्चों एवं कक्षा दस बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले के 1482 स्कूल, मदरसों के कक्षा पांच में पढ़ने वाले 18498 बच्चों को एवं कक्षा दस में पढ़ने वाले 15076 बच्चों को डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन लगाया जायेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने कक्षा पांच तक एवं 10 के पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन को अवश्य लगवाएं। यह वैक्सीन बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता, संचारी अधिकारी पुंडीर राजश्री समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।