कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे दिन हुआ पुलिस अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण
Hapur News - तीसरे दिन 62 महिला अभियार्थियों का हुआ परीक्षणयों का हुआ परीक्षण शुक्रवार से शुरू होगा पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण एसपी ने पुलिस लाइन में परीक्षण का

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में तीसरे दिन भी सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन किया गया। गुरुवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने परीक्षण केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार से पुरुष प्रत्याशियों का परीक्षण कराया जाएगा। वहीं पुलिस लाइन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ।दलालों पर पुलिस की पैनी निगाह रही, हालांकि कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए पिछले दिनों अन्य प्रक्रिया पूरी हुई थी। अब सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा 22 अप्रैल से मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में कराया जा रहा है। यहां कुल 860 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण के साथ साथ चरित्र सत्यापन होना है। पहले तीन दिन महिला अभ्यार्थियों का परीक्षण कराया गया। पिछले दो दिनों में 120 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण हो चुका है। जबकि आज गुरुवार को 62 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण हुआ।
वहीं शुक्रवार से पुरुष अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन होगा।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन में चल रहे मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण बिल्कुल निष्पक्ष हो। किसी भी प्रक्रिया में कोई लापरवाही न बरती जाए। शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए।
वहीं नोडल अधिकारी सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गुरुवार को 62 महिला अभ्यार्थी परीक्षण में भाग लेने आई थी। कुछ अनफिट रही हैं। वह 25 अप्रैल को मंडल स्तर पर दोबारा परीक्षण कराने के लिए आवेदन कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।