अररिया : हल्की बारिश में ही क्षतिग्रस्त होने लगा पुल का एप्रोच पथ
जहद गांव में बिलेनिया नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ हल्की बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने मिट्टी कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय न होने...

भरगामा, निज संवाददाता। जहद गांव स्थित बिलेनिया नदी में करोड़ों की लागत से हाल ही में बने पुल का एप्रोच पथ हल्की बारिश में क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। इसके वजह से जहद घाट पर पुल सहित इसके सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। बारिश के वजह से पुल से सटे एप्रोच पथ मे रैन कटिंग हो जाने से सड़क के किनारे सुरंग जैसी दरारें बनने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच पथ के दोनों ओर मिट्टी कटाव को रोकने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इस कारण एप्रोच का मिट्टी लगातार बह रहा है। यह स्थिति इस कदर गंभीर हो चुकी है कि कोई भी भारी वाहन के गुजरने से सड़क धंस सकती है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। साथ हीं निकटवर्ती दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी भंग हो सकता है। इस संबंध मे युवा नेता बबलू रजक, पूर्व मुखिया पूनम कुमारी, हरिनंदन मंडल, राजद नेता मुनेश्वर कुमार मुन्ना, केबिया देवी, पूर्व मुखिया धनेश्वर रजक, केशव सिंह, शशि सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिलेनिया नदी के जहद घाट पर यह पुल काफी ऊंचाई से बना है। इसके एप्रोच पथ का मिट्टी की सुरक्षा के लिए कहीं भी बैरिकेडिंग अन्यथा बोल्डर नहीं डाला गया है। यह लापरवाही आमजन की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय अररिया के लिए सफर करते हैं। इसके अलावा यह सड़क और पुल मधेपुरा, पूर्णिया जिलों के भी कुछ गांवों को जोड़ती है जिससे इसकी महत्ता काफी है। अगर इस बारिश में पुल का एप्रोच और अधिक क्षतिग्रस्त हो जाएगा तो लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होगी। वहीं युवा नेता बबलू रजक ने इस पूरे मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित सड़क निर्माण प्राधिकरण से जल्द से जल्द एप्रोच पथ की मरम्मत और मजबूत बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।