टोल फ्री की मांग को लेकर सीओ से की मुलाकात
Hapur News - भाकियू बाबा एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ने 20 दिन पूर्व टोल पर दिया था धरनाधरना सीओ के आश्वासन पर संगठन ने किया था धरना समाप्त आज वाहनों को फ्री निक

भाकियू बाबा एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा के नेतृत्व में गुरुवार को पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिसर स्थित सीओ कार्यालय पहुंचकर टोल फ्री कराने की मांग को लेकर मुलाकात की। इस दौरान सीओ ने शुक्रवार आज दोनों पक्षों में वार्ता करने का आश्वासन दिया है। उनका आरोप है कि 20 दिन पूर्व दिए गए धरने को सीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया था।
इमरान वहीद ने बताया कि किसानों के हितों में काम करने के लिए देश के कोने कोने में जाना पड़ता है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती है। इसके चलते टोल शुल्क देने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छिजारसी टोल प्लाजा पर पदाधिकारियों की गाड़ियों का नंबर होने के बाद भी टोलकर्मी अभद्रता करते है। वहीं संगठन की गाड़ियों का नंबर भी नहीं लगता है।
उन्होंने कहा कि चार अप्रैल को टोल प्लाजा पर धरना दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची सीओ ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि टोल प्लाजा पर तैनात अमित अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नितिन जाटव, मोहसीन सैफी, नदीम, ठाकुर धर्मेंद्र, बिट्टू, राजू, फुरकान, पिंकी, संगीता, हाजी नौशाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।