Family Attacked in Joginwada After Refusing to Tolerate Abusive Language गाली देने से मना किया तो धारदार हथियार, लाठी-डंडे से किया हमला, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFamily Attacked in Joginwada After Refusing to Tolerate Abusive Language

गाली देने से मना किया तो धारदार हथियार, लाठी-डंडे से किया हमला

Bareily News - बारादरी के जोगीनवादा में एक परिवार पर हमला हुआ। आरोपियों ने गाली देने से मना करने पर धारदार हथियार और लाठी-डंडे से पीटा। हमला करने वाले विशाल राठौर और विकास राठौर सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
गाली देने से मना किया तो धारदार हथियार, लाठी-डंडे से किया हमला

बारादरी के जोगीनवादा में गाली देने से मना करने पर परिवार पर आरोपियों ने हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडे से जमकर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जोगीनवादा के रहने वाले विजयपाल ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले विशाल राठौर, विकास राठौर आकर गाली देने लगे। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर जबरन घर में घुस गए और उसके बेटे-भांजे को मारा-पीटा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। विजयपाल का कहना है कि उसके बेटे को गंभीर चोट लगी है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में विशाल राठौर, विकास राठौर, महींपाल, अरुण, रवि राठौर, अन्नू, टिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।