Muzaffarpur Municipal Workers Announce Protest Over Pay Demands तीन सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मी करेंगे प्रदर्शन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Workers Announce Protest Over Pay Demands

तीन सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मी करेंगे प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर नगर निगम कामगार एवं कर्मचारी यूनियन ने सातवें वेतनमान समेत तीन मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। 25 अप्रैल को कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे, 28 को धरना होगा और मांगें न माने जाने पर 29 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
तीन सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मी करेंगे प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सातवें वेतनमान समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कामगार व कर्मचारी यूनियन के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन की घोषणा की है। मोर्चा के संयोजक अशोक राय व महामंत्री सतेंद्र सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को निगम परिसर में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 28 को धरना दिया जाएगा। मांगे नहीं माने जाने पर 29 अप्रैल से बेमियादी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।

बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद निगम प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से आहत होकर आंदोलन करने पर विवश होना पड़ा है। पारिवारिक पेशन बंद करने के साथ ही नगर सरकार के निर्णय के बावजूद संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्धि नहीं की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।