प्रदूषण मुक्ति के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को मिले बढ़ावा: प्राचार्य
आरबीबीएम कॉलेज में हरित सफर अभियान के तहत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. ममता रानी ने प्रदूषण मुक्त मुजफ्फरपुर की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं भी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज में हरित सफर अभियान के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, अमर त्रिशला सेवा आश्रम व क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को संपन्न हुआ। आरबीबीएम की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएं। इसके लिए बिजली से चलने वाले वाहन को अपनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार निगम, डॉ. चेतना वर्मा, डॉ. अन्नू कुमारी, डॉ. निशात फातिमा, डॉ. नीलेश लोधी, अमर त्रिशला के सचिव रंजीत कुमार एवं कार्यक्रम प्रबंधक एम.जे. खान के साथ-साथ कॉलेज के लगभग 70 से 75 युवा प्रतिभागी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ए.के. निगम ने किया। विषय वस्तु विशेषज्ञ एम.जे. खान ने हरित सफर अभियान के बारे में प्रतिभागियों को बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात प्रदूषण के प्रभाव के बारे में चर्चा करना और समझ विकसित करना था। इस दौरान निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता भी हुई। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।