बैठक में वक्फ संशोधन एक्ट का विरोध
फारबिसगंज में सीमांचल अधिकार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई। मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि यह कानून अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन करता है और...

फारबिसगंज,एक संवाददाता। सीमांचल के अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत सीमांचल अधिकार मंच की बैठक फारबिसगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन एक्ट रहा, जिसका मंच के सदस्यों ने एक सुर में विरोध किया। बैठक में मंच के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वक्फ संपत्तियों की स्थिति, सरकार की नीतियों और वक्फ संशोधन एक्ट से उत्पन्न हो रही आशंकाओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन एक्ट वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता को खत्म कर देने वाला है, और इससे लाखों गरीबों, छात्रों और जरूरतमंदों को मिलने वाली मदद पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। शाहजहां शाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह कानून न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन करता है, बल्कि इससे वक्फ की संपत्तियां भी खतरे में पड़ जाएगी। कहा कि सीमांचल जैसे संवेदनशील और पिछड़े इलाके में वक्फ संपत्तियां समाज के लिए एक बड़ा सहारा है। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी दिनों में सीमांचल अधिकार मंच द्वारा इस विषय पर एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम या आंदोलन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कोसी और सीमांचल के लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए एक अगली बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि और स्थान तय किया जायेगा। बैठक में मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव एकराम अंसारी, मौलाना फारुक मजाहिरी, मौलाना फिरोज, मौलाना गयासुद्दीन, गुड्डू अली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।