Massive Devotional Gathering at Santmat Satsang in Bhawanipur सत्संग में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संतों का प्रवचन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMassive Devotional Gathering at Santmat Satsang in Bhawanipur

सत्संग में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संतों का प्रवचन

भवानीपुर के महथवा चांप गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। संतों ने प्रवचन में कहा कि सत्संग के बिना मानव कल्याण संभव नहीं है। स्वामी भागीरथीजी महाराज ने आत्मबल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 24 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
सत्संग में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संतों का प्रवचन

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के महथवा चांप गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कुप्पाघाट से पहुंचे स्वामी भागीरथीजी महाराज, स्वामी नरेशानंदजी महाराज, स्वामी संजय बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा एवं अन्य संत महात्माओं ने प्रवचन दिया। स्वामी भागीरथीजी महाराज ने कहा कि सत्संग के बगैर मानव तन का कल्याण कतई संभव नहीं है और सत्संग से जुड़ने के लिए मनुष्य में आत्मबल होना चाहिए। जैसे ही मनुष्य आध्यत्म से जुड़ता है उसका आत्मबल बढ़ जाता है। उन्होंने सत्संग की महिमा पर बल देते हुए कहा कि सत्संग के बगैर मानव जीवन की सफलता की कामना भी नहीं की जा सकती है। सत्संग के बगैर मनुष्य का जीवन पशुवत बना हुआ है। जिस प्रकार स्वस्थ्य जीवन के लिए समुचित खानपान जरूरी है वैसे ही स्वस्थ्य मन के लिए सत्संग जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या के कामों से समय निकालकर ईश्वर का भजन अवश्य करना चाहिए। ईश्वर के भजन के बगैर मनुष्य का जीवन कभी सार्थक नहीं हो सकता है। इसके उपरांत अन्य साधु-महात्माओं ने प्रवचन किया। आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए आकर्षक पंडाल बनाया गया था। आयोजन स्थल पर मेला भी लगाया गया था। इस दौरान मंच पर परमानंद मंडल, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शम्भू मंडल, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष घनानंद मंडल समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में समूचे महथवा गांव के लोगों का सराहनीय सहयोग बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।