दुर्घटना में वार्ड सदस्य की मौत, शोक
हसनगंज के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड सदस्य दीलिप उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने साढ़ू के घर पूर्णिया जा रहे थे जब श्रीनगर एनएच 131ए पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके निधन से...

हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वर्तमान वार्ड सदस्य बघुवाकोल गांव निवासी दीलिप उरांव की अपने साढ़ू का घर पूर्णिया जाने के क्रम में रौतारा टोल प्लाजा समीप श्रीनगर एनएच 131ए पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे वार्ड सदस्य मृतक दीलिप उरांव का शव बघुवाकोल गांव पहुंचते ही महौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी व परिजनों में चीख पुकार मच गई। पूरा गांव वार्ड सदस्य के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ पड़ा। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव के साथ पंचायत व प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि पहुंच मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दिया। बताया जाता है मृतक एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और त्रस्तिरीय पंचायती राज संस्था में वार्ड सदस्य के तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि थे। मौके पर मृतक की पत्नी रैयमंती देवी ने कहा कि अगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिला में देश के प्रधानमंत्री का आगमन होना नर्धिारित कार्यक्रम है। जिसमें त्रस्तिरीय पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच सदस्यों को भाग लेना है जिसको लेकर कल हसनगंज ब्लॉक में बैठक थी। यही बताकर घर से निकले थे पता नहीं संध्या अचानक पूर्णिया अपने साढ़ू का घर जाने का मन बना लिए और कटिहार पूर्णिया एनएच 131ए श्रीनगर समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के पिता भाई बहन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।