Outrage in Bareilly Over Pahalgam Terror Attack Mass Protests Against Terrorism बरेली में गम गुस्सा-गुबार, सड़कों पर ज्वार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsOutrage in Bareilly Over Pahalgam Terror Attack Mass Protests Against Terrorism

बरेली में गम गुस्सा-गुबार, सड़कों पर ज्वार

Bareily News - बरेली में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
बरेली में गम गुस्सा-गुबार, सड़कों पर ज्वार

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बरेली के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। जगह-जगह लोगों ने सड़कों पर उतर पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया। पैदल मार्च निकाले। आतंकवाद का पुतला फूंका। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने की मांग की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बुधवार सुबह नाथ नगरी सुरक्षा समूह की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चौकी चौराहे पर एकत्र हुए। हाथों में झंडा और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी पैदल मार्च के दौरान आंतकवाद का पुतला लेकर भी चल रहे थे। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के जरिए प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू करने की मांग की। हमलों की निष्पक्ष जांच, पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और पुर्नवास सहायता देने की मांग भी की। इस मौके पर दुर्गेश गुप्ता, एसपीएस चौहान, नितेश कपूर, संदीप अग्रवाल,सुदेश अग्रवाल, रोहित राकेश, सतीश अग्रवाल, संत सरोज गिरी, लवली कपूर और संजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।