सरेली जंगल में लगी आग, भारी नुकसान की संभावना
Shahjahnpur News - झापाबोझी बीट के सरेली जंगल में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने पेड़-पौधों को जलाया। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। अंततः फायर बिग्रेड ने मुश्किल से आग...

झापाबोझी बीट के सरेली जंगल में बुधवार साढ़े चार बजे अचानक आग लग जाने से पेड़-पौधे जल गए। आग की तेज लपटों के देख गांव के लोग दौड़ पड़े। आशंका जताई गई कि कहीं जंगल से खेतों में आग पहुंच गई तो और भी क्षति पहुंच सकती है। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के साथ ही फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में काफी मशक्कत की। लेकिन आग बढ़ती चली गई। इसके बाद दूसरी फायर बिग्रेड को सूचना देकर मौके पर आने की सूचना दी गई। करीब साढ़े पांच बजे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लोगों के मुताबिक, वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वनकर्मियों की लापरवाही से नई पौध, जीव-जंतु जल गए। इससे काफी नुकसान हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।